Monday 18 April 2022

Manforce 50 Mg Use In Hindi

      

मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए Manforce Tablet Uses In Hind


मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए – आज कल की भाग – दौड़ वाली जिंदगी और असंतुलित लाइफस्टाइल के कारण लोग बढ़ी जल्दी विभिन्न मानसिक और शारीरिक बिमारीयों का शिकार हो जाते हैं जिसमें यौन दुर्बलता मुख्य है । manforce tablet uses in hindi

अत्यधिक तनाव और गलत डाइट के कारण लोगों की काम शक्ति बुरी तरह क्षीण हो जाती है जिसके बाद उन्हे तरह-तरह की अग्रेजी और देशी दवाओं का सेवन करना पडता है ।

वैसे तो सौकड़ो मर्दाना कमजोरी वाले रोग हैं मगर इनमें सबसे ज्यादा पुरूषों को शिकार बनाने वाला रोग नपुंसकता ( erectile dysfunction ) है यह एक ऐसा रोग है जिससे पीडित व्यक्ति संभोग करने के काबिल नही रहता ऐसे लोगो को चालू भाषा में नामर्द भी कहते हैं ।

इसी भयानक समसस्या का उपचार करने के लिए बाजार में कई बड़ी दवा कम्पनीयों ने तरह तरह की मेडिसन, कैप्सूल, टेबलेट, सिरप, इंजेकशन और दूसरे दवाओ को इजाद किया है ।

मगर इन दवाओं में सबसे फैमस मैनफोर्स टेबलेट ( Manforce tablet in hindi ) है ।

तो आज के इस लेख में हम आपको विस्तार से इस मेडिसन के बारे में पूर्ण यानी पूरी जानकारी देगे जैसे- Manforce tablet kya hai, मैनफोर्स टेबलेट कब खाना चाहिए, मैनफोर्स गोली खाने के फायदे और नुकसान क्या है ?

तो आपका ज्यादा फालतू समय ना लेते हुए सीधे अपने लेख को शुरू करते हैं ।



मैनफोर्स टेबलेट क्या है – Manforce Kya Hai

What is Manforce tablet in hindi :- मैनफोर्स टेबलेट एक प्रकार की एलोपैथिक मेडिसन है जो पुरूषों में मर्दाना कमजोरी को दूर कर के स्तम्भन दोष का उपचार करती है । इस रोग में पुरूष का लिंग संभोग के दौरान सही से इरेक्ट नही कर पाता जिसके कारण वो व्यक्ति संभोग करने में असमर्थ होता है ।

मैनफोर्स टेबलेट लिंग की मांसपेशियों को आराम पहुचा कर ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करती है जिसके कारण स्तम्भन सही से प्रड्यूस होता है और मर्दाना कमजोरी से पीडित व्यक्ति दोबारा से-क्स कर पाता है ।
मैनफोर्स टेबलेट अस्थाई नपुंसकता के इलाज के लिए उपयोग की जाती है ।

मैनफोर्स टेबलेट्स – Man Force Tablet In Hindi

मैनफोर्स टेबलेट्स को Mankind Pharmaceuticals के द्वारा बनाया जाता है ये एक फेमस दवा निर्माता कम्पनी है जिसकी यौन समस्याओं से सम्बन्धित कई दवाएं उपलब्ध हैं ।

यह टेबलेट्स मार्केट में 50mg और 100mg के रुप में मिल जाती है जो लोग इस दवा को पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं उन्हे 50mg की टेबलेट्स ही Use करनी चाहिये ।

मैनफोर्स 50mg के पैकेट में आपको 9 गोली दी जाएगी जिनकी कुल किमत ₹273 रूपय है यानी एक गोली आपको 30 रूपय की मिल जाएगी लेकिन अगर आप थोड़ी झाना बिनी करेगे तो आपको आसानी से एक गोली 10 रूपय की मिल जाएगी ।

शुरूआत में इस दवा की कम ही मात्रा लेनी चाहिये ज्यादा मात्रा लेने पर Side effects होने की संभावना अधिक रहती है मगर आप डॉक्टर की सलाह अनुसार इसकी मात्रा को घटा बढ़ा सकते हैं ।

हम आपको सलाह देगे की इस दवा के इस्तेमाल से बचें क्योकि इस दवा के बहुत ज्यादा दुष्प्रभाव होते हैं यदि किसी व्यक्ति को नपुंसकता नही है तो उसको इस टेबलेट का इस्तेमाल नही करना बरना कई भंयकर Side effects झेलने पड सकते हैं ।

अगर दवा का इस्तेमाल करना ज्यादा ही जरूरी है तो डॉक्टर की निगरानी में ही दवा को लेना चाहिये और किसी प्रकार का Side effect अनुभव होने पर तुरंत डॉक्टर को सुचना देनी चाहिये ।

इसे भी पढ़े :> अनवांटेड किट खाने के बाद कितने दिन बाद पीरियड आता है

मैनफोर्स टेबलेट ५० मग – Manforce 50 Mg Use In Hindi





मैनफोर्स टेबलेट ५० मग इन गोलीयों की सीरीस की सबसे छोटी गोली है जो लोग पहली बार इस मेडिसन को यूज कर रहे हैं उनको डॉक्टर इसी दवा को लिख कर देते हैं वैसे तो दोनो टेबलेट्स एकसमान काम करती हैं मगर शुरूआत में इस टेबलेट को देने से Side effects की संभावना कम रहती है ।

No comments:

Post a Comment